श्री चित्रा सखी प्रिया प्रियतम कि अति प्रिय सखी हैं । इनका प्राकट्य चिकसौली ग्राम है । बरसाने की परिक्रमा एवं विलासगढ की सुरम्य तलहटी में एक छोटे से निकुंज में प्रिया प्रियतम के संग विराजित ये सहज हीं सबका मन मोह लेती हैं । चित्रा जु युगलवर कि जलपान सेवा में सतत् संलग्न रहती हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें