श्री राधा रानी कितनी करुणा मयी हैं ये वाणी का विषय नहीं ये तो सिर्फ अनुभव का विषय है । पर किसी ने एक बार भी इनकी कृपा का अनुभव कर लिया बस वो फिर इन्हीं का होकर रह गया । आखिर हो भी क्यों न जिनके करुणा के सिन्धु से एक बिन्दु प्राप्त करके ये संसार चल रहा है अगर उन्हीं की गोद मिल जाये तो फिर ..........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें